बिपाशा बासु : बिपाशा ने राज़ और अलोन जैसी हॉरर फिल्मों में काम किया है पर उन्हें क्या पता था एक दिन उनका सामना असली भूत से हो जायेगा. जब बिपाशा फिल्म गुनाह की शूटिंग कर रही थी उस दौरान उन्हें होटल के फिल्म के डॉयलाग याद नहीं हो रहे थे. जब उन्होंने अपना कमरा बदल लिया तो उन्हें डॉयलाग याद होने लगे. बाद में उन्हें पता चला की जिस कमरे में वो पहले रह रही थी वह कई लोगों की मौत हो चुकी है.
Adv from Sponsors