दुनिया में इंसान और जानवरों के अलावा ऐसी शक्तिया भी मौजूद हैं जिन्हें हम देख या सुन तो नहीं सकते हैं पर उनके होने का एहसास हमे समय – समय पर होता रहता है. ऐसी शक्तियों को हम भूत-प्रेत कहते हैं. पर क्या हुआ जब फ़िल्मी परदे पर दिखने वाले सितारों ने इन अदृश्य शक्तियों के होने का एहसास किया.
Adv from Sponsors