नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि अभी से यह तय कर पाना बेहद कठिन है कि भारतीय क्रिकेट टीम का कोच कौन बनने जा रहा है. आपको बता दें कि गांगुली ने अक्सर होने वाले कोच V/S कप्तान विवाद में कोच का साथ ना दे करके कप्तान का ही साथ दिया है.

गांगुली ने टीम इंडिया के नए कोच को लेकर कहा कि सीएसी सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेकर यह फैसला करेगी कि किसे टीम इंडिया का कोच चुना जाए.

विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेदों को लेकर गांगुली ने कहा कि मेरा मानना है कि क्रिकेट मैच कप्तान का खेल होता है और टीम का कोच ऐसा होना चाहिए, जो टीम की मदद कर उसकी प्रगति में एक पिलर बन कर खड़ा हो. अच्छा कोच बनने के लिए कई चीजों की जरुरत पड़ती है, जैसे कि मानव प्रबंधन कौशल और स्थिति को अच्छी तरह से समझने का कौशल. आगे कहा कि कोहली-कुंबले विवाद बीती बात है और इस विवाद को भूलकर हमें आगे बढ़ना चाहिए.

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि उन्होंने कोच पद के लिए वीरेंद्र सहवाग का बायोडाटा देखा है .यह दो पंक्तियों का नहीं था. उन्होंने अपना संपूर्ण बायोडाटा भेजा है, लेकिन क्या आप सीवी भेजकर भारत का कोच बन सकते हैं? कोच मैदान पर बनते हैं. अभी किसी का नाम लेना काफी मुश्किल है.

आपको बता दें कि इस समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज में वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए गई है. यहां के बाद उसे श्रीलंका दौरे पर जाना है. इस दौरे से पहले टीम इंडिया के नए कोच की घोषणा होनी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here