रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली पूरी तरह से हरकत में आ गए हैं। उनकी तरफ से चुनाव में बाधा डालने की हर मुमकिन कोशिस की जा रही है।इस बीच छत्तीसग्रह के बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के आउटपल्ली-कोरसगुड़ा के जंगलों में शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक ज़बरदस्त गोलीबारी हुई, जिसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। जवानों ने मौके से काफी मात्रा में आईईडी और बम बनाने का उपकरण बरामद किया है। वहीं खूने के धब्बे भी मिले हैं। ऐसे में नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है।

अब तक जो खबर मिली है उसके मुताबिक, सीआरपीएफ 168 वीं बटालियन के जवान शुक्रवार सुबह सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान आउटपल्ली-कोरसगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से रुक- रुककर फायरिंग होती रही। जवानों की संख्या ज़्यादा होने की वजह से और ज़बरदस्त जवाबी कार्रवाई को देखते हुए नक्सली पीछे हट गए और घने जंगल का फायदा उठकर भाग निकले।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके की सर्चिंग की तो भारी मात्रा में घटनास्थल से माओवादियों के सामान और आईईडी बनाने का उपकरण व विस्फोटक बरामद होने की बात सामने आई है। जवानों के मुताबिक घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया जा रहा है।

Adv from Sponsors