ENAM GAMBHIR

नई दिल्ली। यूएन में कश्मीर का राग अलाप रहे पाकिस्तान  को भारत ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। राइट टु रिप्लाई के जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ करार दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पीएम शाहिद अब्बासी ने यूएन जनरल असेंबली में यूएन से कश्मीर में एक विशेष दूत तैनात करने की मांग की थी। आरोप लगाया था कि कश्मीर में संघर्ष को भारत की तरफ से कुचला जा रहा है। अब्बासी ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां चलाने का भी आरोप लगाया था।

भारत की ओर से जवाब देने के लिए राजनयिक एनम गंभीर ने पाकिस्तान का दिमाग दुरुस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि टेररिस्तान बन चुके पाकिस्तान में आतंक का कारोबार चल रहा है और इंटरनेशनल लेवल पर फैल रहा है। गंभीर ने कहा कि पाक जमीन हासिल करने की चाहत में पाक Land of pure terror बन गया है।

उन्होंने कहा कि अपने छोटे से इतिहास में पाक आतंकवाद का पर्याय बन चुका है। हमलावर रुख अपनाते हुए एनम ने कहा कि ये एक अद्भुत बात है कि जिस देश ने ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर को शरण दी, वह खुद को पीड़ित बता रहा हैय़

कश्मीर मुद्दे पर पाक पर हमला बोलते हुए एनम ने कहा कि पड़ोसी देश को समझा चाहिए कि जम्मू-कश्मीर हमेशा ही भारत का अभिन्न अंग रहेगा। पाकिस्तान भले ही सीमा पर से आतंकवाद को जितनी भी हवा दे, लेकिन उसकी भारत के क्षेत्रीय अखंडता को कमतर करने की कोशिश कामयाब नहीं होगी।

एनम ने बड़ी गंभीरता से कहा कि जिस पाकिस्तान में आतंक खुलेआम सड़कों पर बेहिचक टहलता हो, वो देश भारत में मानवाधिकारों की हिमायती होने का दिखावा करना हास्यापद लगता है। एनम ने कहा कि दरअसल पाकिस्तान एक ऐसा ‘टेररिस्तान’ है, जिसका आतंकवाद के वैश्वीकरण में अतुलनीय योगदान है।

इंडियन डिप्लोमेट और दिल्ली की रहने वाली ऐनम खुद को भारतीय विदेश मंत्रालय का कर्मचारी बताती हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ जिनीवा से पढ़ाई की है और फिलहाल वह न्यू यॉर्क में रहती हैं। सोशल मीडिया पर एनम की जमकर तारीफ हो रही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here