Image result for एग्जिट पोलचुनावी राज्यों में इस समय चुनावी पारा उफान पर है. हालांकि, शाम के पांच बजते ही मतदान का समापन हो गया है, लेकिन इसके बावजूद भी चुनावी नतीजों को लेकर सियासी प्रक्षकों की सक्रियता इस समय शिखर पर है.

बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान और तेलंगाना का मतदान समाप्त हो गया है. हालांकि, चुनाव से पहले सभी सियासी दलों ने अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगाया था.

वहीं, अब इस कड़ी में चुनावी नतीजों को लेकर एग्जिट पोलो का रुझान आना शुरु हो गया है.

टाईम्स नाउ सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक:  बीजेपी को 126 सीटे मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को 89 सीटे मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है बीएसपी को 6 सीटे मिल सकती है तो वहीं, अन्य दलों के खाते में 9 सीटे जा सकती है.

वहीं इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक:  अन्य दलों को 4 से लेकर 11 सीटे मिल सकती है. इसके साथ ही इंडिया टूडे ने अपने एग्जिट पोल में इस बात का दावा किया है. बीजेपी को 102 से 120 के बीच में सीटे मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को 104 से 122 के बीच सीटे मिल सकती है.

खबर ये भी आ रही है कि बीजेपी व कांग्रेस ने इस चुनावी मौसम में अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए कुछ टोटके भी किए थें. कांग्रेस पार्टी ने अपने दफ्तर में नींबू मिर्ची भी लटकाए.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here