ed files chargesheet against lalu's daughter misa bharti

चारा घोटाले और अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव पर आज सज़ा का ऐलान होना है लेकिन इससे पहले ही उनके परवार के एक और सदस्य की मुश्किल बढ़ गयी है. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू की बेटी मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है.

इससे पहले जांच एजेंसी ने चारा घोटाला से जुड़े देवघर कोषाघार मामले पर फैसले के दिन मीसा भारती के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. जिसके बाद अब ईडी ने पूरक चार्जशीट दायर की. 23 दिसंबर को ईडी के वकील नीतेश राणा ने दिल्ली में विशेष न्यायाधीश एन के मल्होत्रा की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था.

जांच एजेंसी ने मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के संबंध में दिल्ली का एक फार्महाउस कुर्क कर लिया था. दक्षिण दिल्ली के बिजवासन इलाके में 26, पालम फार्म्स में स्थित इस फार्महाउस को धन शोधन निरोधक अधिनियम पीएमएलए के तहत अस्थाई रूप से कुर्क किया गया.

Read Also: प्रदेश के विकास के नाम पर बस दीवारें ही रंग रहे हैं योगी

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि यह फार्महाउस मीसा और शैलेश कुमार का है और यह मिस मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है. ईडी ने आरोप लगाया, यह साल 2008-09 में धन शोधन में शामिल 1.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर खरीदा गया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here