ईडी ने बड़ी कार्रवाही करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल ईडी के अधिकारी डीके शिवकुमार से लगातर पूछताछ कर रहे थे. बताया जा रहा है कि डीके शिवकुमार पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे. गिरफ़्तारी से पहले बीते शुक्रवार और शनिवार ईडी के अधिकारीयों ने उनसे पूछताछ की थी. हालाकिं कर्नाटक के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ईडी की जांच में सहयोग करने की बात कही थी.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने ईडी के समन को चुनौती देने वाली शिवकुमार की याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्हें एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा. जिसे बाद उनसे एजेंसी ने पूछताछ की और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. डी शिवकुमार का कहना है कि साल 2017 में गुजरात की राज्यसभा सीटों पर चुनाव के दौरान विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने के कारण राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उनपर कार्रवाई की जा रही है.

Adv from Sponsors