earthquake

नई दिल्ली (ब्यूरो,चौथी दुनिया)। सोमवार रात करीब 10.35 बजे दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रहा। उत्तराखंड में भूकंप की खबर से सनसनी मच गई। दिल्ली एनसीआर के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश में 30 सेकण्ड तक भूकंप महसूस किया गया।   

NDRF की टीमें उत्तराखंड भेजी गईं

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अफसरों से बात कर हालात के बारे में जानकारी मिली है। उत्तराखंड ही भूकंप का केंद्र है। उन्होने सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना की। पीएम ने ये भी लिखा कि पीएमओ लगातार उत्तराखंड के अफसरों से मामले की जानकारी ले रहा है।

भूकंप के बाद एनडीआरएफ की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। घटना के बाद एनडीआरएफ की दो टीमों को उत्तराखंड के लिए भेज दिया गया है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here