सरकार की मेहरबानी का पहला सबूत ये है कि 19 अगस्त, 2015 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुल 11 आवेदकों को पेमेंट बैंक खोलने का लाइसेंस दिया. इसमें आदित्य बिड़ला नुवो लिमिटेड, एयरटेल एम कॉमर्स सर्विस लिमिटेड, चोलामंडलम डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस लिमिटेड, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, फिनो पेटेक लिमिटेड, नेशनल सिक्योरिटी डिपोसिटोरी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, दिलीप शांति लाला सिंघवी, विजय शेखर शर्मा, टेक महिंद्रा लिमिटेड और वोडाफोन एम-पैसा लिमिटेड शामिल हैं.
नोट करने वाली बात ये है कि इन ग्यारह में से नौ आवेदक कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि कंपनियां हैं. आमतौर पर बैंक का लाइसेंस सरकार कंपनियों को देती है. अगर किसी व्यक्ति को देती भी है तो उस व्यक्ति की विश्वसनीयता की पूरी जांच परख करती है और उसके कामों की विवेचना करती है.
इस लिस्ट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जिन दो शख्स को बैंकिग लाइसेंस दी है, उनके क्रेडेंशियल्स क्या हैं? दिलीप शांतिलाल सांघवी देश के बड़े उद्योगपति हैं. वो सन फार्मास्युटिकल्स के मालिक हैं और गुजरात से भी हैं. 2016 में मोदी सरकार ने उन्हें पद्म श्री से नवाजा है. दूसरे व्यक्ति जिन्हें पेमेंट बैंकिंग का लाइसेंस दिया गया है, वो विजय शेखर शर्मा हैं.
ये पीटीएम के मालिक हैं. बिजनेस की दुनिया में इनका कोई इतिहास नहीं है, न ही उन्होंने पहले कोई कीर्तिमान स्थापित किया है. फिर भी सरकार इतनी मेहरबान हो गई कि व्यापार की दुनिया के फ्रेशर पर इतना विश्वास कर लिया. आरोप ये है कि वित्त मंत्रालय में कई ऐसे अधिकारी हैं, जिनका रिश्ता विजय शेखर शर्मा के साथ है.
इनमें ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी राजेश अग्रवाल का नाम सबसे आगे है. बताया ये भी जाता है कि मोदी सरकार विजय शेखर शर्मा पर इतनी मेहरबान थी कि पेटीएम के लिए कई नियम कानूनों में ढिलाई बरती गई. यही वजह है कि कुल 41 आवेदनों में से 11 आवेदकों को लाइसेंस दिया गया. इनमें से सारी कंपनियां हैं, सिर्फ विजय शेखर शर्मा को छोड़कर, क्योंकि लाइसेंस मिलने के बाद दिलीप शांतिलाल सांघवी ने लाइसेंस को वापस कर दिया.
उन्होंने लाइसेंस वापस किया, इसका सही कारण तो किसी को नहीं पता है. लेकिन सवाल जरूर उठता है कि क्या विजय शेखर शर्मा को व्यक्तिगत रूप से लाइसेंस देने के लिए लिस्ट में एक नाम और जोड़ा गया, जिससे पक्षपात का आरोप न लगे और बाद में वो दूसरा नाम लाइसेंस वापस कर दे. सरकार और रिजर्व बैंक की विश्वसनीयता अब कठघरे में है.
सरकार को बताना चाहिए कि जिन 41 आवेदनों को रिजेक्ट किया गया, क्या उनका क्रेडेंशियल्स विजय शेखर शर्मा से कम या खराब था. जब तक सरकार या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इसका जवाब नहीं देती तब तक यही माना जाएगा कि पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा पर मोदी सरकार की मेहरबानी है क्योंकि दोनों में सांठगांठ है.
भारतीय नहीं है पेटीएम
वन 97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड
कंपनी नंबर : एफसी031226
ओवरसीज कंपनी एड्रेस : 80 राफेल्स प्लेस, 48-01, यूओबी प्लाजा 1, सिंगापुर, 048624,
कंपनी स्टेट्स : कंवर्टेड/क्लोज्ड
29 दिसंबर 2015 को बंद.
कंपनी टाइप : ओवरसीज कंपनी
पहला यूके एस्टेब्लिशमेंट 30 जनवरी 2013 को खुला था.
मूल कानून के तहत 6 महीने के भीतर 1 अप्रैल से 31 मार्च के अकाउंट्स को प्रकाशित करने की आवश्यकता है.
31 मार्च 2012 को अंतिम खाता बनाया गया था.
जिस देश में कंपनी बनाया गया, वहां कंपनी का विवरण
निगमित : सिंगापुर
रजिस्ट्रेशन संख्या : 201112918एच
कानूनी प्रारूप : प्राइवेट लिमिटेड
मूल रजिस्ट्री : एंकाउंटिंग़ एंड कॉरपोरेट रेगुलेटरी अथॉरिटी सिंगापुर
गवर्निंग लॉ कंपनीज एक्ट कैप 50
कंपनी का उद्देश्य :
एंटरप्राइज ग्राहकों और टेलीकॉम ऑपरेटरों को वैल्यू एडेड सर्विस मुहैय्या करना.
निदेशक :
1. खेंग, चुआ गेयोक
पत्राचार का पता : नंबर 5, सिमीए स्ट्रीट-3, 05-07 ईस्ट प्वायंट ग्रीन, सिंगापुर, 529892
भूमिका- सचिव
नियुक्ति- 4 मार्च 2013
2. कुमार ऋषि
पत्राचार का पता : 42 पसीर पंजांग, 01-04 ली हिल कंडोमिनियम, सिंगापुर, 118894
भूमिका- निदेशक
जन्मतिथि- फरवरी 1982
नियुक्ति- 4 मार्च 2013
राष्ट्रीयता : सिंगापुर
कंट्री ऑफ रेजिडेंस : सिंगापुर
पेशा- निदेशक
3. विजय शेखर शर्मा
पत्राचार का पता: बी-121, सेक्टर 5, नोएडा, यूपी 201301, भारत
भूमिका- निदेशक
जन्मतिथि : जुलाई 1978
नियुक्ति : 4 मार्च 2013
राष्ट्रीयता : भारत
कंट्री ऑफ रेजिडेंस : भारत
पेशा : निदेशक
4. हरिन्दर पाल सिंह ठाकुर
पत्राचार का पता: बी-121, सेक्टर 5, नोएडा, यूपी 201301, भारत
भूमिका- निदेशक
जन्मतिथि : जुलाई 1977
नियुक्ति : 4 मार्च 2013
राष्ट्रीयता : भारत
कंट्री ऑफ रेजिडेंस : भारत
पेशा: निदेशक
पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड
कंपनी का विवरण
सीआईएन : यू72200 डीएल2000 पीएलसी108985
कंपनी का नाम : वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड
कंपनी की स्थिति : सक्रिय
आरओसी- दिल्ली
रजिस्ट्रेशन संख्या: 108985
कंपनी कैटेगरी : शेयर के द्वारा कंपनी लिमिटेड
कंपनी सब कैटेगरी : गैर सरकारी कंपनी
क्लास ऑफ कंपनी: पब्लिक
निगमित होने की तिथि: 22 दिसंबर 2000
कंपनी की आयु: 15 साल, 11 महीने, 25 दिन
निदेशकों के नाम और उनकी डीन संख्या:
डीन (डीआईएन): 00253613 रवि चन्द्र अदुसुमाली, निदेशक- 16 फरवरी 2012
डीन (डीआईएन): 00466521 विजय शेखर शर्मा, प्रबन्ध निदेशक, 22 दिसंबर 2000
डीन (डीआईएन): 05202633 गोरप्पन कुमारगुरु, अतिरिक्त निदेशक, 21 अक्टूबर 2016
डीन (डीआईएन): 07122131 पेंग यीजीए (क्या ये भारतीय हैं?), निदेशक, 31 मार्च 2015
डीन (डीआईएन): 07155397 जिंग शियांडांग, (क्या ये भारतीय हैं?),निदेशक, 30 अप्रैल 2015
डीन (डीआईएन): 07221836 नीरज अरोड़ा, निदेशक, 10 जून 2015
डीन (डीआईएन): 07420701 काई नीन केन्नी मैन (क्या ये भारतीय हैं?), वैकल्पिक निदेशक, 30 जनवरी 2016
डीन (डीआईएन): 07630166 अमिताभ कुमार सिंघल, अतिरिक्त निदेशक, 21 अक्टूबर 2016
डीन (डीआईएन): 07634689 मार्क स्वार्ट्ज (क्या ये भारतीय हैं?), अतिरिक्त निदेशक, 21 अक्टूबर 2016 प