deputy-minister-tejasvi-ytadav-declairs-clean

नई दिल्ली : महागठबंधन पर मचे बवाल को लेकर नितीश कुमार ने आअज आपात बैठक बुलाई थी जो अब समाप्त हो चुकी है. इस बैठक के बाद बाहर आए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा हमारे खिलाफ साजिश कर रही है, भ्रष्टाचार पर उनके सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। तेजस्वी ने कहा कि वो पूरी तरह से बेदाग़ हैं और उनपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. भाजपा महागठबंधन तोड़ने की कोशिश में जुटी है।

आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हमारे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह द्वारा साजिश करके की गई है। मैं जनता के बीच जाऊंगा। भाजपा का पूरे देश से सफाया करेंगे।

मंगलवार को जदयू ने अपनी बैठक में साफ किया कि वो भ्रष्टाचार के किसी भी मुद्दे पर समझौता नहीं करेगी। इधर, राजद भी अड़ी हुई है कि वो तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं लेगी।

इससे पहले जदयू ने राजद को तेजस्वी यादव पर 4 दिनों के भीतर कोई फैसला लेने को कहा है। दरअसल, लालू प्रसाद यादव पर हुई कार्रवाई के बाद से तेजस्वी यादव पर भी हमला तेज हो गया था। जिसके बाद से उनकी बर्खास्तगी की मांग उठने लगी थी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here