नई दिल्ली : मोबाइल एप आधारित टैक्सी सर्विस उपलबध कराने वाली ओला और उबर की कमीशन से परेशान दिल्ली के कुछ टैक्सी चालकों ने लोगों को टैक्सी सुलभ कराने की मोबाइल आधारित ‘सेवा कैब’ ऐप की शुरुआत की है. इसमें बड़ी संख्या में टैक्सी चालक जुड़ रहे हैं.

सेवा कैब का किराया 5 रुपये किलोमीटर से स्टार्ट होता है. इसकी खासियत यह है कि इसमें एप के जरिये बुकिंग के साथ ही सामान्य टैक्सियों की तरह सीधे तौर पर स्टैंड से भी इसकी सेवा ले सकते हैं. इसके संचालकों ने तय किया है कि वह सर्ज प्राइसिंग नीति को इस न्यू ‘सेवा कैब’ में लागू नहीं करेंगे.

नौ चालकों की संचालन परिषद द्वारा संचालित यह सेवा 1 मई से शुरू हो चुकी है और जुलाई के मध्य में इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

सेवा कैब के सह-संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल ने बताया है कि ‘चालक ओला और उबर की नीतियों से परेशान थे. दोनों कंपनियों ने शुरू में चालकों को प्रोत्साहन के रूप में लालच दिया, लेकिन बाद में उनकी नीतियां बदल गई. ये दोनों कंपनियां चालकों से हर बुकिंग का लगभग 27 प्रतिशत वसूल लेते हैं. राकेश अग्रवाल ने बताया कि सेवा कैब से अब तक करीब 2000 चालक जुड़ चुके हैं. जुलाई तक यह संख्या 3000 हजार तक पहुंचाने की कोशिश जाएगी.

उल्लेखनीय है कि ओला और उबर से जुड़े चालकों ने कमीशन में कमी किए जाने की मांग तथा कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहनों में लगातार कमी समेत अन्य मुद्दों को लेकर हाल ही में दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में हड़ताल की थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here