नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब और भी ढ़ीली करनी पड़ेगी. जी हां , बुधवार से दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया जाएगा. आपको बता दे साल 2009 में मेट्रो का किराया बढ़ाया गया था उसके बाद अब किराया बढ़ाने पर मुहर लगा है.

बता दें यह किराया दो बारी में बढ़ाया जायेगा. पहला किराया कल (बुधवार) से बढ़ेगा जबकि दूसरा किराया 1 अक्टूबर से बढ़ेगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने किराए के नए स्लैब बनाए हैं जो कि अब न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा जो पहले 8रुपये का होता था. अधिकतम किराये में अभी 66 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गयी है. यह अब 30 के बजाय 50 रुपये होगा. अक्टूबर से अधिकतम किराया 60 रुपये हो जाएगा.

दिल्ली मेट्रो के नए स्लैब के मुताबिक संडे और नैशनल हॉलिडे (26 जनवरी, 15 अगस्त व 2 अक्टूबर) को किरायों में कुछ छूट मिलेगी. इतना ही नही और दिनों में नॉन पीक आवर्स में 10 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा.

DMRC के डायरेक्टर के़ के़ सब्बरवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने मई 2016 में चौथी फेयर फिक्सेशन कमिटी बनाई थी, जिसने मेट्रो की लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट देखते हुए किराए बढ़ाने की सिफारिश की थी। इन सिफारिशों को स्वीकार किया गया है. हालांकि लोगों पर ज्यादा प्रेशर न हो, इसलिए दो स्टेज में किराए बढ़ाए जाएंगे. हमने 9 स्लैब में किराए बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन कमिटी ने 6 स्लैब में ही बढ़ाए. एयरपोर्ट लाइन पर किराए में कोई बदलाव नहीं होगा. 2002 में दिल्ली मेट्रो शुरू होने के बाद अब तक चार बार किराए बदल चुके हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here