नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : दिल्ली की एक लड़की के साथ उबर कैब में बदसलूकी का मामला सामने आया है दरअसल पीड़ित युवती के साथ उबर कैब में बदसलूकी की गयी और इसका विरोध करने पर कैब ड्राइवर ने युवती को बीच रास्ते में ही गाड़ी से उतार दिया. पीड़ित लड़की दिल्ली के महरौली में रहती है.

दरअसल युवती गुरुग्राम में काम करती है. युवती ने रोज़ की तरह अपने ऑफिस जाने के लिए कैब बुक की थी लेकिन इसी दौरान कैब का ड्राइवर युवती के साथ अजीबो गरीब हरकते करने लगा.

युवती अपने साथ हुई इस घटना से इतना सहम गयी की उसने फेसबुक पर पोस्ट करके इसबात की जानकरी दी है. युवती ने पोस्ट किया है कि “मैं सुबह अपने महरौली निवास से गुरुग्राम के उद्योग विहार फेस-वन स्थित ऑफिस जाने के लिए उबर कैब बुक किया। ड्राइवर ने मुझे फौरन पिक किया और कुछ दूर चलकर आपत्तिजनक व्यवहार करने लगा।

युवती ने आगे लिखा कि उसने मुझसे पूछा कि अगर मैं ऑफिस जा रही हूं, तो मैं कहां काम करती हूं। इस पर मुझे संदेह हुआ और मैं उसके सवालों को टालती रही। मैं फोन पर बात करने लगी। जब मैं फोन पर बात करने लगी, तो उसने रेडियो का वोल्यूम तेज कर दिया। हालांकि मैंने इसका विरोध नहीं किया। मैं उससे बहस नहीं करना चाहती थी।”

इसके बाद पीड़ित युवती ने लिखा कि जब मैंने फोन पर बात करना बंद कर दिया, तो ड्राइवर अजीबोगरीब सवाल करने लगा। उसने कहा कि मैडम तुम कहां रहती हो और तुम कहां से आती हो? आप दिल्ली से नहीं लग रही हो, इतनी भी क्या नाराजगी है आप कुछ भी नहीं बोल रहे हो? तब मैंने उससे अपने काम में ध्यान देने की बात कही, तभी वह गाड़ी तेज चलाने लगा और एक कार से टकराने से बचा। जब मैंने उससे गाड़ी ठीक से चलाने को कहा, तो वह बोला-गाड़ी ठोक दू क्यां दूसरी गाड़ी में, तब आपको पता चलेगा।”

जब युवती ने कैब ड्राइवर को शिकायत करने की धमकी दी तब उसने बीच सड़क में युवती को कार से उतार दिया. इसके बाद वह कुछ देर तक लडकी का पीछा करता रहा बाद में जब युवती गाड़ी का नंबर लिखने लगी और शिकायत करने लगी तब वह मौका देख कर भाग निकला. पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद उसे सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन तक पैदल जाना पड़ा। वहां से उसने दूसरी कैब बुक की।

महिला ने इस घटना के बाद शिकायत करने की सोंची और उबर में कॉल कर दिया लेकिन उबर की तरफ से जिस व्यक्ति ने फोन उठाया उसने कहा की आपके खिलाफ ही ड्राइवर ने शिकायत की है और इसके बाद उसने पीडिता की बात को अनसुना कर दिया. इस घटना के बाद जब किसी ने पीड़ित युवती की नहीं सुनी तब युवती को सोशल मीडिया का सहारा लेना मुनासिब लगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here