decision-today-in-babri-demolition-case-to-lk-advani-and-13-leaders

नई दिल्ल्ली, (विनीत सिंह) : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम् फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि आडवाणी समेत भाजपा के बड़े नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का केस चलेगा। इस मामले में मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह सहित भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के 13 नेताओं पर आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा चल रहा है।

इससे पहले छह अप्रैल को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस तरह के मामले में इंसाफ के लिए हमें दखल देना होगा। यह देखते हुए तकनीकी कारणों से आडवाणी सहित इन नेताओं पर लगे आपराधिक षड्यंत्र के आरोप हटाए गए थे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था हम इसके लिए संविधान के अनुच्छेद-142 (सुप्रीम कोर्ट को मिले विशेषाधिकार) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आडवाणी सहित अन्य नेताओं पर रायबरेली की अदालत में भीड़ को उकसाने का मामला चल रहा है जबकि लखनऊ की विशेष अदालत में कार सेवकों पर षड्यंत्र और विवादित ढांचे को ढहाने का मुकदमा चल रहा है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here