मुंबई पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए महज़ 24 घंटे के अंदर सोना व्यापारी नितेश सोनी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में हेमंत सागरमल सोनी और उसकी माशूका को धर दबोचा है. पुलिस ने इन दोनों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने इनके पास से हत्या के बाद लूटे गए 5 लाख रुपये नगद और 6 लाख के सोने में से 90% की रिकवरी कर ली है.

बताया जा रहा है कि नितेश सोनी हत्या की गुत्थी सुलझाने में एक वीडियो कॉल की अहम भूमिका रही. जो मृतक ने हत्या से पहले अपनी पत्नी को किया था. दरअसल मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि हत्या वाले दिन कारखाने में उसके पति के साथ हेमंत सोनी एक महिला के साथ वहां मौजूद था. नितेश सोनी की पत्नी के इसी बयान को आधार बनाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि नितेश सोनी और आरोपी हेमंत सोनी कभी दोस्त हुआ करते थे.हेमंत ने ही नितेश को सोने – चांदी के गहने बनाना सिखाया था. लेकिन हेमंत की बीयर बार में अय्यासी करने और बारगर्ल्स पर पैसे उड़ाने की आदत उसे ले डूबी. जिससे उसका धंधा चौपट हो गया. दूसरी तरफ उसकी इन्ही हरकतों की वजह से उसकी बीवी उसे छोड़कर अपने गांव राजस्थान चली गई.

जोन 12 के डी सी पी विनय राठोड के मुताबिक हेमंत को शक था कि नितेश उसकी बीवी को उसके बारे में भड़काता है. बीते 10 मई की रात को वह नितेश के मलाड के उसके कारखाने पर एक बार गर्ल के साथ रात 1 बजे जा पहुंचा. तीनो रात भर साथ रहे थे लेकिन सुबह 5 से 6 के बीच दोनो में किसी बात को लेकर झगडा हुआ. इसी बीच गुस्से में हेमंत ने अंगूठी बनाने का औजार नितेश की आंख के अंदर घूंसा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि इससे पहले नितेश ने गांव में रहने वाली उसकी बीवी को वीडियो कॉल के जरिए दिखाया था कि उसके साथ कारखाने में हेमंत और एक महिला मौजूद है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि नितेश की हत्या के बाद हेमंत कारखाने से 10 लाख रुपए कीमत के सोने के 350 ग्राम के गहने और साढ़े पांच लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद मुंबई पुलिस के अधिकारीयों ने मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई और वारदात के महज 24 घंटे के अन्दर हत्यारे को धर दबोचा.

Adv from Sponsors