कमला मिल्स हादसा मामले में मोजो बिस्ट्रो का दूसरा मालिक युग तुली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इससे पहले मोजो बिस्ट्रो के एक मालिक युग पाठक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उसे भोईवाडा कोर्ट ने 12 जनवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. गिरफ्तारी के बाद युग तुली ने कहा है कि मेरी जमानत याचिका खारिज होने के बाद मैं आत्म समर्पण के लिए पहुंचा हूं. मैं अमृतसर में अपनी अग्रिम जमानत का इंतजार कर रहा था.

गौरतलब है कि कमला मिल में अवैध रूप से चल रहे पब में आग लगने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पब मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस हादसे को लेकर पहली जांच रिपोर्ट भी आ गई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार के कारण आग लगी थी. आग पहले मोजो पब में लगी और फिर बाद में उससे लगे वन एबॉव पब तक पहुंच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि आग के समय मोजो के रेस्तरां में हुक्का परोसा गया था, जिसके बाद यह आग लगी. इस रेस्तरां में शराब और हुक्का परोसने की इजाजत नहीं थी, उसके बावजूद अवैध रूप से धंधा चलाया जा रहा था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here