cid, arrested, bjp leader, juhi chowdhury, child trafficking caseनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : बीती रात सीआईडी की ने पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से बीजेपी की नेत्री जूही चौधरी को गिरफ्तार किया है. नेत्री पर मानव तस्करी करने का आरोप लगा है. जूही को मंगलवार रात दार्जिलिंग के भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया।

सीआईडी के अधिकारी अजय प्रसाद ने बताया कि जूही चौधरी पर 17 बच्चों की तस्करी करने का आरोप है. इस मामले में कई बड़े लोगों के नाम उजागर होने की उम्मीद है. आज जूही को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं इस मामले में कुछ और लोगों के भी नाम सामने आए हैं।

इस मामले में जूही के साथ कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कुछ महीनों गैर सरकारी संगठन बिमला शिशु गृह से बच्चों की तस्करी का मामला सामने आया। इसमें भारत के बाहर विदेशी दंपत्तियों के साथ अवैध रूप से बच्चों का व्यापार करने की बात कही जा रही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here