इंडियन एयरफोर्स द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। अब पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया जा रहा है और भारी गोलाबारी की जा रही है। जम्मू के अखनूर और नौशेरा सेक्टर में भारी फायरिंग की खबर आई है। पुंछ सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की जा रही है। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पुंछ के मेंढर सेक्टर और राजौरी के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई है।


सेना ने शहरों और एयरबेस पर अलर्ट

पाकिस्तान की बौखलाहट देखते हुए पंजाब के पठानकोट, बनासकांठा, भोपाल, धर्मशाला एयरबेस पर अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही बॉर्डर के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके अलावा थल सेना, वायु सेना और नौ सेना तीनों को अलर्ट कर दिया गया है। भारत की तीनों सेनाएं पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है। इसके अलावा भारत के सभी एयरबेस पर लड़ाकू जहाज किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। कई बड़े शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली के लुटियंस में भी भारी सुरक्षा लगा दी गई है।

पाकिस्तान की धमकी

एयर स्ट्राइक से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने भारत के एयर स्ट्राइक पर बदले की धमकी दी है। पाकिस्तान सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि हम भारत के झूठ का जवाब सच से देंगे और भारत को एक्सपोज करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत हमारे जवाब का इंतजार करे। उन्होंने कहा कि,
हमारी वायुसेना भी तैयार थी लेकिन अंधेरे की वजह से वायु सेना कार्रवाई नहीं कर पाई। फिर कार्रवाई हुई तो हम जवाब देंगे।

भारतीय वायुसेना ने खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बिनाह पर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बुधवार तड़के मिराज 2000 लड़ाकू विमान से हमला कर पक्लिस्तानी सीमा में आतंकी संघठन जैश ए मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था।

Adv from Sponsors