building collapse in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह दीवार और इमारत गिरने की घटनाएं हुई हैं। बारिश से जुड़े हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। इधर पूरे शहर में नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं।

आगरा में बुधवार की रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार तक यहां 82.4 एमएम बारिश हुई है। इस साल की यह सर्वाधिक बारिश है। शहर में सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई। इन तीन घंटों में 49.4 एमएम पानी बरसा। जबकि रात में ढाई बजे से लेकर सुबह साढ़े पांच बजे तक 26.6 एमएम बारिश हुई।

गिरी इमारत

एडीएम राकेश कुमार मलपानी ने बताया कि तीन लोगों की मौत उनके घर की दीवार गिरने से हो गई, जबकि रसूलपुर गांव के रहने वाले दो लोग उफनाते नाले में गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। मरने वाले मालपुर के अजीजपुर गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान सुमनिया उर्फ डॉली, लक्ष्मण सिंह और संजय की बेटी के तौर पर हुई है।

घरों में घुसा पानी

शहर के फव्वारा मार्केट में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बीच मार्केट में अचानक भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।

धस गई सड़क

वहीं जैतपुर और पिनहट को जोड़ने वाली सड़क अचानक 50 फीट धंस गई और यहां 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। सड़क धंस जाने से यहां का यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। सिंधी मार्केट के कमर्शल कॉम्प्लेक्स में एक दोमंजिला बिल्डिंग गिर गई। इमारत गिरने से यहां दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। यहां के एतमादपुर के चायवाली गांव, जहावर गांव और पिनहट में भी कई घर गिरे हालांकि इन हादसों में किसी मौत की खबर नहीं है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here