24 घंटे के अंदर सेना के दूसरे बड़े कैम्प में हादसे की खबर आ रही है। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भारतीय सेना के कैंप में धमाका होने की खबर है। धमाके में सेना के दो जवानों के घायल होने की खबर है। अंदेशा जताया जा रहा है कि धमाका दुर्घटनावश हुआ है।

इससे पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश के महू में भारतीय सेना की बेरछा हेमा रेंज में एक हादसा हो गया था, जिसमे सेना के 2 जवानों की मौत हो गई जबकि 9 जवान घायल हो गए। हादसा गुरुवार दोपहर बेरछा हेमा रेंज में अभ्यास के दौरान हादसा था। सेना सूत्रों ने बताया कि आग लगने से हादसा हुआ। लेकिन सूत्र बताते हैं कि हादसे मोर्टार फटने को हादसे का कारण बता रहे हैं। हालांकि, अभी सेना की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जम्मू-कश्मीर में वाहन दुर्घटना में 2 वायु सेना जवानों की मौत

वहीँ जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में वायु सेना के जवानों को ले जा रहे वाहन का एक्सीडेंट हो गया है। इस दुर्घटना में 2 जवानों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान स्क्वाड्रन लीडर राकेश पांडेय और कॉर्पोरल अजय कुमार के रूप में हुई है। 2 जवान घायल भी हुए हैं जिनका इलाज जारी है। वायु सेना इस दुर्घटना की जांच करेगी।

Adv from Sponsors