लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देश में सियासी माहौल गर्म है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. ऐसें में फौलादी सट्टा बाजार ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर आंकलन किया है. जिसे 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें बीजेपी को 260 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

फलौदी सट्‌टा बाजार के मुताबिक जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक से पीएम मोदी की स्थित मजबूत हुई है. इसके चलते एनडीए सटोरियों की फेवरेट बनी हुई है. उन्हें उम्मीद है कि लोकसभा चुनावों में एनडीए को 310-320 सीटें मिल सकती हैं.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को लेकर सट्टा बाजार में उत्साह नज़र नहीं आ रहा है.पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक का असर सबसे ज्यादा कांग्रेस पर पड़ा है. फलौदी सट्‌टा बाजार ने दावा किया है कि कांग्रेस 60-65 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. साथ ही फलौदी सट्टा बाजार के ताजा आंकलन के मुताबिक राजस्थान की 20 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिल सकती है.

गौरतलब है कि फौलादी सट्टा बाजार को एशिया के सबसे बड़े सट्टा बाजार के तौर पर जाना जाता है. लोकसभा उपचुनाव के नतीजों के ठीक पहले भी फलौदी सट्टा बाजार नेराजस्थान की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत के संकेत दे दिए थे जो नतीजे आने के बाद सच साबित हुए.

हालांकि 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर सट्टा बाजारों में किस दल पर कितना दावं पर लगा है इसका खुलासा नहीं हुआ है. बदले हुए हालातों में बीजेपी सटोरियों की पहली पसंद बताई जा रही है.

Adv from Sponsors