बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद अमेठी पहुंची सांसद स्मृति ईरानी  न सिर्फ उनकी शव यात्रा में शामिल हुई बल्कि अर्थी को कंधा देती भी नजर आईं. सुरेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए बरौलिया गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा था. लोगों में गम और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है. आज दोपहर बाद अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने सुरेंद्र सिंह की पत्नी उनके बेटे और बेटी से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब इस परिवार को संभालने की जिम्मेदारी मेरी है. साथ ही उन्होंने सुरेंद्र के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर स्मृति ईरानी भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू छलक आए.

 

पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह  कीअंतिम यात्रा में राज्यमंत्री सुरेश पासी, मोहसिन रज़ा, मायंकेश्वर शरण, दल बहादुर, गजाधर सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी समेत हजारों लोग मौजूद रहे. शव यात्रा के दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, सुरेंद्र सिंह का नाम रहेगा का नारा गूंजता रहा.

वहीं दूसरी तरफ अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी की बीजेपी नेता की हत्या से सूबे की सियासत गरमा गई है. पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय ने कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया है. अभय का कहना है कि
दावा है कि स्मृति की जीत का जश्न मनाने की कीमत उसके पिता ने चुकाई. अभय ने बताया कि मेरे पिता स्मृति ईरानी के प्रचार में चौबीसों घंटे लगे रहते थे स्मृति ईरानी की जीत के बाद विजय यात्रा निकाली जा रही थी और ये बात कांग्रेस समर्थकों को अच्छी नहीं लगी, शायद इसीलिए उनकी हत्या कर दी गई. इसके साथ ही अभय ने कुछ लोगों पर हत्या में शामिल होने का शक जाहिर किया है. अभय ने न्याय की मांग करते हुए कि हमें न्याय मिलना चाहिए.यह मेरी लड़ाई है मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा.

आपको बता दें कि अमेठी के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात करीब 11.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद उन्हें घायलावस्था में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को हिरासत में लिया है.

Adv from Sponsors