लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा लगातार जारी है. तो वहीं अगरतला के फटिकचर्रा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या से विवाद बढ़ने की आशंका जताई गई है. जानकारी के मुताबिक राज्य के अलग अलग हिस्सों में हुई हिंसा में अबतक 100 से ज्यादा लोगों घायल होने के मामले सामने आये हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सीपीएम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने की खबरें आईं थी. आरोप है कि आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जवाबी हमले में साधन देबनाथ, उत्तम देबनाथ और राजकुमार देबनाथ ने मीठू भौमिक की कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी. इस हमले में भौमिक के साथ मौजूद संजीब लास्कर भी बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अगरतला के सरकारी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाही करते हुए तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सूत्रों का कहना है कि तीनों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के हमले के जवाब में हमला किया था. लेकिन अभी तक यह अभी साफ नहीं हो सका है कि ये तीनों किस पार्टी के कार्यकर्ता हैं. वहीँ इस मामले में

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी करते हुए कहा कि’मैंने डीजीपी, सीनियर पुलिस अधिकारियों और टीएसआर कमांडेंट्स से संवेदनशील जगहों को चुनावों के बाद की हिंसा से बचाने के लिए सिक्यॉरिटी ड्रिल्स करने के लिए कहा है.इसके साथ ही उन्होंने सभी पार्टियों के नेताओं से शांति बनाये रखने की अपील की है.

Adv from Sponsors