महाराष्ट्र में सरकार को लेकर खींचतान का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं ने आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. हालांकि, इस मुलाकात के दौरान बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया. बस सरकार बनने में देरी के बारे में बताया गया. इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो पहले तय हुआ था, हमें वह चाहिए.

हमारे पास अपना CM बनाने के लिए बहुमतशिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बहुमत है. हमें यह दिखाने की जरूरत नहीं है. विधानसभा में हम बहुमत साबित करेंगे. हमारे पास विकल्प हैं. विकल्पों के बिना हम नहीं बोलते

महाराष्ट्र चुनावों में जनता ने महायुती को सरकार बनाने के लिए बहुमत दिया था. उनकी इच्छा है की जल्द से जल्द महायुती सरकार बनाये. लेकिन इसमे देर हो रही है. इसलिए आज हम राज्यपाल से मिले. राज्यपाल से मुलाकात के अब हम फैसला लेंगे की आगे क्या करना है. यानी अब आगे का फैसा दिल्ली से किया जाएगा.

Adv from Sponsors