जान की बाजी लगाकर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा करने वाले बेजुबान सिपाही बिंगो पर हर किसी को गर्व है और हो भी क्यों न। बिंगो ने कुल 55 प्रतिद्वंदियों को पछाड़ कर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। बिंगो RPF के डॉग स्क्वाड का एक डॉगी है। प्रतियोगिता में पूरे सेंट्रल रेलवे में फर्स्ट आने के चलते बिंगो को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी भी दी गयी ह
बिंगो कोई आम कुत्ता नही बल्कि ऐसा चैंपियन डॉगी है जिसकी बड़ाई बड़ाई इन दिनों हर किसी के मुंह पर है। बिंगो ने हाइली ट्रेंड 50 डॉगीज को हराकर पहला मोकाम हासिल किया है। दरअसल मौका था पुलिस बीट सिलेक्शन का जहां एक से बढ़कर एक डॉग्स आये हुए थे पर अपनी अक्ल, सूझ-बूझ, फुर्ती, सतर्कता और काम करने की क्षमता से बिंगो ने सभी को पीछे छोड़ दिया और सलेक्शन प्रोसेस में अव्वल आया।
बिंगो कोई आम कुत्ता नहीं है, बल्कि एक चैंपियन है। रेलवे सुरक्षा बल में खोजी कुत्ते का काम करने वाले बिंगे ने 55 उच्च-प्रशिक्षित कुत्तों को हराकर चैंपियन का मुकाम हासिल किया है। सोलापुर में कुत्तों की एक प्रतियोगिता के दौरान 50 प्रतिद्वंदियों को हराकर बिंगो सेंट्रल रेलवे (CR) जोन का चैंपियन बन गया है।
इस प्रतियोगिया में शिरकत करने वाले कुत्तों के बीच अनुशासन, आज्ञाकारिता, फुर्ती-सतर्कता, बर्ताव और क्षमताओं के आधार पर मुकाबला हुआ और बिंगो हर बात में औरों से बेहतर साबित हुआ।
प्रतियोगिता में बिंगो के टेस्ट्स का रिजल्ट भी उसे दिया गया है। 78 फीसदी अंकों के साथ बिंगो अव्वल रहा। देखिये किस सब्जेक्ट में बिंगो को कितने मार्क्स मिले हैं।
कुल 400 में से 313 मार्क मिले हैं।
हिल, फ्री, राइट टर्न, लेफ्ट टर्न,  क्विक मार्च, स्लो मार्च, रनिंग और अन्य में बिंगो को 25 में से 18 मार्क्स मील हैं।
बिल्डिंग सर्च में 75 में से 75
ग्राउंड सर्च में 100 में से 50
व्हीकल सर्च में 75 में से 75
लगेज सर्च में 60 में से 30
ह्यूमन बॉडी सर्च 40 में से 40
फ़ूड रेफुसल 25 में से 25 (इस विषय मे बिंगो सिर्फ और सिर्फ हैंडलर की बात मानता है। किसी भी अन्य भी कहने से खाना नही खाता)
बिंगो को ह्यूमन बॉडी सर्च में 40 आउट ऑफ 40 मार्क्स मील हैं। देखिये किस प्रकार वह बॉडी से एक्सप्लोसिव्स खोज लेता है.
बिंगो माटुंगा स्थित सेंट्रल रेलवे के इसी क्वार्टर में स्थित डॉग स्क्वाड के कर्मचारियों की देखरेख में अपने दोस्तों के साथ रहता है।
अपने सभी दोस्तों से अलहदा बिंगो को अपने क्रिकेट बॉल का प्रेमी है और ज्यादातर इसी बॉल से उसे खेलना भी पसंद है।
 बिंगो जब दो महीने का तभी उसे ट्रेनिंग पर भेज दिया गया था अब 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद बिंगो ने RpF जॉइन किया और तभी से यही है।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here