पटना : बिहार में एक बार फिर से अपहरण उद्योग तेज़ी से फल फूल रहा है। अब तो अपराधी सत्ता में बैठे लोगों से जुड़े नेताओं को भी नहीं बक्श रहे हैं। राजधानी पटना से दो सौ किलोमीटर दूर बिहार के सीवान ज़िले में जेडीयू के एक पूर्व नेता के बेटे की अपहरण कर हत्या कर दी गई है। जेडीयू नेता से बच्चे की रिहाई के बदले 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। स्थानीय नेता रहे सुरेंद्र पटेल के 13 साल बच्चे की अपहरण की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन पुलिस उसे तलाश नहीं पाई।

बच्चे की छत विछत लाश मिली है, उसकी बुधवार देर शाम कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी। फिरौती नहीं मिलने पर बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से बच्चे की हत्या कर दी। रात करीब 2 बजे बच्चे के शव को खेत से बरामद किया गया।

शहर के एसपी ने कहा कि अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। अब बच्चे की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

अपहृत बच्चे राहुल की हत्या का खुलासा करते हुए एएसपी केके मिश्रा ने बताया कि आज सुबह जदयू नेता के पुत्र का शव बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

अपहरणकर्ताओं ने राहुल को अगवा करने के बाद उसकी निर्मम हत्या करके आंखें फोड़ दीं और उसे एक तालाब में फेंक दिया। बता दें कि जदयू नेता सुरेंद्र पटेल इंजीनियर थे और 22 फरवरी 2006 को बड़हरिया से सिवान जाने के क्रम में अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

राहुल कुमार केंद्रीय विद्यालय का छात्र था। वो अपनी बहन के साथ शहर के पकड़ी मोड़ के समीप रहता था। राहुल को उसके घर से बुधवार की देर रात अगवा कर लिया गया था। अपहरण के बाद अपराधियों ने छात्र के घर बड़हरिया थाने के भीमपुर गांव में फोन करके 50 लाख की फिरौती की मांग की थी।

Adv from Sponsors