बिहार: बढ़ते अपराध की वजह से बिहार में एकबार फिर जंगल राज जैसी स्थिति बनती दिख रही है, सुशासन बाबू के राज में गुंडाराज अपने चरम पर पहुँच गया है. पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने बिहार को फिर एकबार अपने कब्जे में कर लिया है. बिहार में अब बस अपराधियों का ही आतंक दिख रहा है. इसका जीता जागता सबुत है, महज 24 घंटे के दौरान अपराधियों ने राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में दस लोगों की हत्या कर दी.

हत्या की इन वारदातों में उत्तर से लेकर दक्षिण बिहार तक के जिले शामिल रहे. सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 4 लोग मारे गए हैं, जबकि पटना में 2, गया में 2 और कैमूर, बेगूसराय में एक-एक शख्स की हत्या कर दी गई. इसके अलावा अपहरण और बलात्कार की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर सुशासन बाबू यानी नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है.


वैसे आपको याद होगा कि जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे, तब ये कहा जाता था कि गुंडा राज अपने चरम पर था, शायद नितीश कुमार बिहार में अब वो रिकॉर्ड भी अपने ही नाम करना चाहते हैं, बहरहाल उम्मीद की जानी चाहिए कि वक्त रहते सुशासन बाबू के राज में बिहार पुलिस राज कायम होगा और नीतीश कुमार की छवि साफ़ सुथरी बनी रहेगी।

Adv from Sponsors