कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के संसद में पहुंचने की संभावना अभी भी बनी हुई है। पहले उनके बनारस से चुनाव लड़ने को लेकर खूब चर्चा भी हुई लेकिन आखिरी वक़्त में पार्टी ने अजय राय को उतारा। अब खुद प्रियंका गाँधी ने अपने राजनितिक भविष्य को लेकर बड़ा इशारा किया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान संकेत दिया कि वह अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं अगर उनके भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड़ और अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव जीत जाते हैं। आपको बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी का पारंपरिक गढ़ है।

प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एचटी को दिए इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस अध्यक्ष के अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीत जाते हैं तो क्या वह राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने पर वहां से चुनाव लड़ेंगी तो उन्हांने कहा, ‘यह चुनौती नहीं है।’

उन्होंने कहा, यह तब तय किया जाएगा कि जब मेरा भाई दोनों सीटों में से एक को छोड़ने का फैसला करेगा, तो चर्चा होगी।

Adv from Sponsors