बुराड़ी इलाके में 30 जून की रात एक ही घर में एक ही परिवार के जिन 11 सदस्यों की मौत हो गई थी, अब उनके पालतू कुत्ते टॉमी ने भी 22 दिनों बाद 22 जुलाई को दम तोड़ दिया. दिल्ली पुलिस की मानें तो 22 जुलाई की शाम कुत्ते की मौत हो गई.

पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि टॉमी को मृतक परिवार अपने परिवार के सदस्य की तरह ही मानता था. टॉमी जब बहुत छोटा था, तब उसे वे कहीं से लाए थे. टॉमी घर में घुसने वाले किसी भी अजनबी पर भौंकता था, लेकिन घटना वाली रात उसके भौंकने की आवाज सुनाई नहीं दी.

बता दें कि तथाकथित मोक्ष अनुष्ठान प्रक्रिया वाली रात को भाटिया परिवार ने सामूहिक आत्महत्या से पहले कुत्ते को छत पर बांध दिया था. जानकारों की मानें तो भरे पूरे परिवार के मौत के मुंह में जाने के बाद टॉमी अवसाद में चला गया होगा. टॉमी को नोएडा के सेक्टर 55 स्थित डिस्पेंसरी हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स में रखा गया था.

हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स के संस्थापक और पशु अधिकार कार्यकर्ता संजय महापात्रा ने बताया, ‘टॉमी अवसाद में था. भाटिया परिवार के साथ जो कुछ भी हुआ था, उसके बारे में उसे जानकारी थी. हम उसके गुस्से पर काबू पाने में तो कामयाब रहे थे और वह ठीक भी हो रहा था. लेकिन रविवार शाम सात बजे के करीब उसे दिल का दौरा पड़ा और उसने दम तोड़ दिया.’

बता दें कि जब से टॉमी को नोएडा लाया गया था, उसकी तबियत खराब चल रही थी. हालांकि उसकी तबियत में सुधार होने लगा था. उसने खेलना भी शुरू कर दिया था. लेकिन रविवार को अचानक ही टॉमी को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here