दिल्ली की बहुप्रतिक्षित व नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज पर लगातार हो रही दुर्घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ब्रिज पर हो रही दुर्घटना चिंता का विषय है. लेकिन, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली की शान है.

उन्होंने दिल्ली के युवाओँ से अपील की है कि आप लोग सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय सावधानी बरते और तेज गति से वाहन न चलाए.

वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक और आप के प्रवक्ता सोरभा भारद्वाज ने भी इस मामले में अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए कहा कि लगातार सिग्नेचर ब्रिज पर लोग दुर्घटना का शिकार होते जा रहे हैं और दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. रोजाना ऐसे खबरे आ रही है कि सेल्फी लेने से लोगों की मौत हो रही है. क्या दिल्ली पुलिस का ये कर्तव्य नहीं बनता की वे इस तरह के मामले में नियंत्रण रखें.

मालूम हो कि बहुप्रतिक्षित और नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज पर अभी तक दो दुर्घटना घटी चुकी है और इन दुर्घटनाओं के दौरान तीन युवकों की मौत भी हो चुकी है और इसके साथ ही ये दोनों ही घटना बाईक सवारों के साथ ही हुआ है.

बता दें कि शुक्रवार को हिंदू राव अस्पताला में इन्टर्नशिप कर रहे है सत्य विजय नामक एक युवक और उनते साथ उनका साथी चंद्रशेखर की इस पुल पर दुर्घटना के कारण मौत के शिकार हो गए.

इतना ही नहीं, शनिवार को भी सुबह दो युवक जो बाईक पर सवार हो कर ईस्ट दिल्ली की ओर जा रहे थें. अचानक से उनका संतुलन बिगड़ने से उनमें से शंकर नाम से युवक की मौत हो गई और दीपक नामक युवक काफी बुरी तरह से जख्मी हो गया.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here