arunachal-pradesh-chief-minister-pema-khandu-suspendedअरुणाचल प्रदेश में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उप-मुख्यमंत्री चोवना मेन और पांच अन्य विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण प्राथमिक सदस्यता से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया.

निलंबित सदस्यों में जेम्बी टाशी (लुमला), चोव तेवा मेन (चोखाम), पासांग दोरजी सोना (मेचुका), कामलुंग मोसांग (मियाओ) और जिंगनू नामचोम (नामसाई) आदि शामिल हैं.

पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के अध्यक्ष काहफा बेंगिया ने कहा है की पार्टी के संविधान और 20 दिसंबर को कार्यकारी समिति बैठक में पारित प्रस्ताव से मिले अधिकार के तहत सभी सदस्यों को अस्थायी तौर पर प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है साथ ही बेंगिया ने यह भी कहा कि पहली नज़र में जो साक्ष्य मिले उनसे मैं संतुष्ट हूँ और अब निलंबन के साथ खांडू पीपीए विधायक दल के नेता नहीं रहे.

बेंगिया ने विधानसभा अध्यक्ष टी. नोरबू थोंगडोक को पत्र भेजकर आग्रह किया कि वह निलंबित विधायकों को सदन के असंबद्ध सदस्य घोषित कर दें और सदन में उनके बैठने के लिए अलग से व्यवस्था करें. काहफा बेंगिया ने पार्टी के पदाधिकारियों को आदेश दिया है की खांडू की ओर से बुलाई गई किसी बैठक में शामिल नहीं हों और जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here