भोपाल। चंद दिनों पहले मप्र वक्फ बोर्ड में आमद देने वाले सीईओ भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। दो दिवसीय बुरहानपुर दौरे पर पहुंचे सीईओ स्थानीय भाजपा नेताओं और वक्फ से जुड़े लोगों को नजर अंदाज कर लगातार कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में हैं। कांग्रेसी नेताओं की दावतों में मसरूफ भाजपा नेताओं द्वारा समय मांगे जाने पर भी प्रतीक्षा में रखे जा रहे हैं। नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने वक्फ बोर्ड सीईओ की शिकायत अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से लेकर संगठन तक पहुंचाई है।
सूत्रों का कहना है कि मप्र वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त सीईओ हसर उद्दीन इन दिनों प्रदेशभर की वक्फ संपत्तियों का मुआयना करने दौरे पर निकले हुए हैं। इसी कड़ी में वे शुक्रवार शाम बुरहानपुर पहुंचे हैं। अरबों रुपए की संपत्ति वाले इस शहर में पहुंचने के साथ ही वे लगातार स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में हैं। इस बीच जब भाजपा से जुड़े लोगों ने उनसे मिलने का समय मांगा तो वे लगातार उन्हें टालते रहे और मिलने के लिए लंबे इंतजार की ताकीद कर दी है। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री रामखेलावन पटेल और संगठन प्रमुख वीडी शर्मा को सीईओ की टेलीफोनिक शिकायत दर्ज करवाई है।
मामला बड़ी कमेटी का
सूत्रों का कहना है कि बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समुदाय की एक बड़ी वक्फ संपत्ति मौजूद है। बताया जाता है कि हकीमी दरगाह नामक इस कमेटी के ओहदेदारों के बदलाव को लेकर बोर्ड के तत्कालीन सीईओ बड़ा लेनदेन कर चुके हैं। अब इस कमेटी में पुनः बदलाव होने की स्थिति के चलते नए सीईओ ने अपने सूत्र बैठाना शुरू कर दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि मूल रूप से इंजीनियर सीईओ हसर उद्दीन को वक्फ की बारीकियां समझाने में बोर्ड के कुछ मंजे हुए कर्मचारी लगे हुए हैं।