anant hegde controvercial statement

आज संसद के शीत सत्र के दौरान अनंत हेगड़े के बयान पर जमकर बवाल हुआ बता दें कि इस हंगामे के बाद दोनों सदनों को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया. दरअसल अनंत हेगड़े ने कहा था कि जो लोग खुद को सेकुलर कहते हैं उनकी अपनी कोई पहचान नहीं होती है और उनके इसी बयान के बाद सदन में जमकर बवाल कटा.

अनंत हेगड़े ने आगे यह भी कहा कि वो अपनी जड़ों से अंजान होते हैं. ब्राह्मण युवा परिषद की सभा में हेगड़े ने ये भी कहा था कि बीजेपी संविधान को बदलने के लिए सत्ता में आई है. बता दें की हेगड़े के इस बयान के बाद ही राज्यसभा में विपक्ष के नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि अगर किसी शख़्स को संविधान पर विश्वास नहीं है तो उसे संसद सदस्य होने का कोई अधिकार नहीं है.

Read Also: गुजरात चुनाव LIVE: दोपहर दो बजे तक 47.40 प्रतिशत मतदान

इसके बाद प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन में जमकर बवाल होने लगा और विपक्ष के नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सांसद ‘मंत्री को बर्खास्त करो’ के नारे लगा रहे थे। राजद के जयप्रकाश नारायण यादव भी कांग्रेस सदस्यों के साथ नारेबाजी में शामिल थे. इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल आरंभ कराया, वैसे ही शिवसेना के कुछ सदस्यों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाये जिनका साथ भाजपा के कुछ सदस्यों ने भी दिया.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here