नई दिल्ली : आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी चौका देने वाली खबर आ रही है कि यूआईडीएआई (UIDAI) ने देश के लगभग 81 लाख आधार नंबर को डिएक्टिवेट कर दिए हैं. आधार नंबर डिएक्टिवेट होने की जानकारी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और आईटी राज्‍य मंत्री पीपी चौधरी ने राज्‍य सभा में दी है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि UIDAI ने राज्‍य, वर्ष और कारण की कोई विस्‍तृत जानकारी नहीं दी है.

देश में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण आईडी कार्ड बन चूका है. इसलिए इसका देश में सबसे ज्यादा मांग है. आधार हर जगह मान्य होता है. आधार कार्ड वित्‍तीय लेनदेन और सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में इसकी अनिवार्यता की वजह से हर किसी को इसे अपने पास होना जरूरी हो गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि इन 3 कारणों से अपने आधार कार्ड डिएक्टिवेट हो सकते हैं.

1- एक ही व्यक्ति के एक से अधिक आधार बन गए हों.

2- बायोमीट्रिक डेटा में या फिर दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी।

3- बच्चों की बायोमीट्रिक पहचान अपडेट न कराने पर भी आधार रद्द.

आप भी आसानी से इसे चेक कर सकते हैं अपना आधार नंबर यहां :  https://uidai.gov.in/

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here