नई दिल्ली : लोगों को सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी खींचकर डालना काफी पसंद होता है. सेल्फी खींचकर युवा अपनी रचनात्मकता दिखाते हैं और आजकल तो सेल्फी लेना एक आम बात हो गयी है लेकिन हाल ही में एंडी फ्यूटस नाम के लड़के ने ट्विटर पर अपनी प्रेमिका के साथ खींची एक सेल्फी पोस्ट की है जिसे देखकर लोगों के होश ही उड़ गए.
दरअसल जब लोगों ने इस तस्वीर को गौर से देखा तो पाया कि इसमें कुछ अजीब है. दरअसल इस तस्वीर में कपल के पीछे एक आइना लगा हुआ है जिसमें कपल की तस्वीर ऐसे दिख रही है मानो कपल आईने के अन्दर हो.
लोगों ने जब इस तस्वीर पर गौर किया तो पाया कि ये तस्वीर काफी डरावनी है और कई लोग तो समझ ही नही पा रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. खैर जो भी हो इस तस्वीर में कोई तो ऐसा राज़ ज़रूर छिपा है जो लोगों को डराने के लिए काफी है.
Adv from Sponsors