sealand

दुनिया में कई प्रकार के देश हैं, जिनमें कोई सबसे अमीर तो कोई सबसे गरीब है, कोई सबसे बड़ा है तो कोई सबसे छोटा. दुनिया के सबसे छोटे देश का नाम पूछे जाने पर आपका जवाब भी वेटिकन सिटी ही होता होगा, जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और जिसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है और यहां की जनसंख्या लगभग 800 है. लेकिन अब एक ऐसा देश भी अस्तित्व में आया है जिसकी जनसंख्या महज 27 लोगों की है और इसका क्षेत्रफल एक टेनिस कोर्ट के समान है. दुनिया के इस सबसे छोटे देश का नाम है सीलैंड. यह इंग्लैंड के सफोल्क समुद्री तट से करीब 10 किमी. दूर स्थित सीलैंड खंडहर बन चुके समुद्री किले पर स्थित है.

ऐसा बताया जाता है कि दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन ने इस स्थान को एंटी एयरक्राफ्ट डिफेंसिव गन प्लेटफार्म का रूप दिया था, लेकिन समय-समय पर इस छोटे से देश पर अलग-अलग लोगों का अधिकार रहा और 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नामक शख्स ने खुद को सीलैंड का राजा घोषित कर दिया. रॉय बेट्स की मृत्यु के बाद उनके बेटे माइकल का शासन सीलैंड पर चलता है.

साल 2011 के आंकड़ों के अनुसार, यहां की जनसंख्या केवल 27 है. सीलैंड एक माइक्रो नेशन है,  हालांकि इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली है. इस छोटे से स्थान को देश कहने का कारण ये है कि इस देश का अपना डाक टिकट, करेंसी और पासपोर्ट भी है और करेंसी पर रॉय बेट्स की पत्नी जॉन बेट्स की तस्वीर है और इस देश का अपना एक झंडा भी है जो लाल, सफ़ेद और काले रंग से मिलकर बना है.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here