Nokia-808-41-MP-Camera-Smar
नोकिया ने 41 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लूमिया 1020 पेश किया है. नोकिया ने इस करते हुए कहा है कि यह कैमरा किसी भी डिजिटल कैमरे से ली गई इमेज जितनी शार्प इमेज दे सकता है. विंडोज़ फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले नोकिया लूमिया 1020 में 6 लेंस एलिमेंट और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है. कंपनी का दावा है कि यह आम स्मार्टफोन के माइक्रोफोन से 6 गुना ज्यादा साउंड प्रेशर बर्दाश्त कर सकता है. इसमें प्रोफेशनल क्वॉलिटी इमेज के लिए नया फोटो ऐप्लिकेशन भी है. इसमें क्लियर ब्लैक और सुपर-सेंसिटिव टच टेक्नोलॉजी के साथ 1280-768 रेज्यूल्यूशन वाली 4.5 ईंच की एमोलेड स्क्रीन भी है. यह कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 से बनी है. इसके स्क्रीन को धूप में भी देखा जा सकता है. पिक्सल डेंसिटी 334 पीपीआई है, जो आईफोन 5 के 326 पीपीआई से थोड़ी ज़्यादा और सैमसंग गैलक्सी एस4 के 441 पीपीआई से काफी कम है. इसमें ज़िनॉन फ्लैश के साथ नोकिया प्योर व्यू वाला 41 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. यह ड्यूल-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 2 जीबी रैम है. स्टोरेज 32 जीबी है और मेमरी कार्ड का इस्तेमाल इसमें नहीं किया जा सकता. हालांकि 7 जीबी का क्लाउड स्टोरेज फ्री है. इसकी बैटरी 2000एमएच की है. कंपनी के मुताबिक़, टॉक टाइम 2जी पर 19.1 घंटे और 3जी पर 13.3 घंटे तक है. 63 घंटे तक इस पर गाने सुने जा सकते हैं. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी है. इसका वजन 158 ग्राम है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here