राज्य में प्रारंभिक विद्यालयों के 40 से अधिक शिक्षक बर्खास्त कर दिए गए हैं. बर्खास्त किए गए सभी शिक्षक पुराने वेतनमान वाले हैं. इसके साथ ही तकरीबन 30 और शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है. जिन 30 शिक्षकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया चल रही है, वे सभी नियोजित शिक्षक हैं. ये सभी शिक्षक अराजकीय सोगरा कॉलेज ऑफ एडुकेशन के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल हुए थे. अराजकीय सोगरा कॉलेज ऑफ एडुकेशन बिहारशरीफ में है और इसका प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र राज्य में शिक्षकों की बहाली में अमान्य हैै.

सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग को विभिन्न स्त्रोतों से जानकारी मिली थी कि आराजकीय सोगरा कॉलेज ऑफ एडुकेशन के ट्रेनिंग सर्टिफिकेट पर शिक्षक नियुक्त एवं नियोजित होकर कार्यरत हैं. ऐसे तकरीबन 60 लोगों के नाम की सूची भी विभाग को मिली थी, जो विभाग द्वारा संबंधित जिलों को कार्रवाई के लिए भेजी गईं. पटना उच्च न्यायालय ने भी अराजकीय सोगरा कॉलेज ऑफ एडुकेशन (बिहारशरीफ) के प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र पर नियुक्त एवं नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया था.

हालांकि, इस बाबत जिलों से किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने 26 अक्टूबर को जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी कि अराजकीय सोगरा कॉलज ऑफ एडुकेशन के ट्रेनिंग सर्टिफिकेट पर बहाल (नियोजित) कितने शिक्षक हटाए गए हैं. 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट नहीं देने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) पर कार्रवाई की बात भी कही गई थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here