marutiiiiiiiiiiiiiii
मारुति सुजुकी इंडिया ने हैचबैक सेगमेंट में वैगन-आर स्टिंग्रे लॉन्च किया है. वैगन-आर स्टिंग्रे को तीन अलग-अलग वेरियंट्स एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई (जे) में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 4.10 लाख, 4.38 लाख और 4.67 लाख रुपए रखी गई है. कार का इंजन 1000 सीसी का है. कंपनी का दावा है कि वैगन-आर स्टिंग्रे 20.51 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज देगी. इस कार का फ्रंट पार्ट स्लिम और काफी चमकीला है. इसके साथ ही लार्ज एयर डैम और फॉग लैंप को री-डिजाइन किया गया है. हेडलाइट आधुनिक तकनीक से युक्त है. गाड़ी का पिछला पार्ट स्पोर्टी है. पीछे से देखने पर वैगन-आर स्टिंग्रे एक बड़ी और खूबसूरत मछली की तरह लगती है. वैगन-आर मारुति सुजुकी की सबसे सफल सीरीज रही है. इंडियन मार्केट में वैगन-आर मिडल क्लास के बीच खास पहचान बनाने में कामयाब रही है. इसी के मद्देनजर कंपनी ने वैगन-आर की सारी खूबियों को समटते हुए नए रूप में वैगन-आर स्टिंग्रे पेश करने की कोशिश की है. वैगन-आर स्टिंग्रे में और कई तरह के फीचर शामिल किए गए हैं. वैगन-आर स्टिंग्रे लॉन्च कर कंपनी इस सीरीज को हर हाल में लोगों के बीच कायम रखना चाहती है. वैगन-आर कुछ साल पहले तक देश में दूसरी  सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, लेकिन फाइनांशियल इयर 2013 में यह चौथे नंबर पर आ गई. इस सीरीज की बिक्री में आई कमी  से मारुति सुजुकी का बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मारुति को देश में ह्युंदै, रेनॉ और फोर्ड से कड़ी चुनौती मिल रही है. मारुति की प्रतिद्वंद्वी कंपनी ह्युंदै 15.25 पर्सेंट मार्केट शेयर बढ़ाने में लगी हुई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here