lg-optimusssssss
एलजी ने ऑप्टीमस सीरीज के तहत नया एल 1 स्मार्टफोन लांच किया है. एलजी का यह स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन्स की रेंज में बड़े हैंडसेट्स को कड़ी टक्कर दे सकता है. इसमें 3 इंच की क्यू वीजिए स्क्रीन दी गई है जो 240 -320 रिजोल्यूशन को सपोर्ट करती है. देखने में यह भले ही छोटा लगे, लेकिन इसमें 1 गीगाहर्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम दी गई है. वहीं 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं. फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट कैमरा वीजिए है. कनेक्टीविटी फीचर्स के तहत इसमें 3जी नेटर्वक सपोर्ट के साथ ऐज, ब्लूटूथ, वाईफाई, माइक्रोयूएसबी और जीपीएस की सुविधा भी दी गई है. सिंगल सिम द्वारा एक ही नेटवर्क इसमें प्रयोग किया जा सकता है. अच्छी बैटरी बैकअप के लिए इसमें 1540 एमएएच बैटरी लगी हुई है. इस फोन से पहले एलजी जी 2 मात्र एक ऐसा मोबाइल फोन था, जिसमें 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है.
एलजी ऑप्टीस एल 1 ’ फीचर्स
3 इंच क्यूवीजी डिस्प्ले
एंन्ड्रॉएड 4.1.2 जेलीबीन
1 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
4 जीबी इंटरनल मेमोरी
2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा
512 एमबीआर एम2
4 जीबी इंटरनल स्टोरेज
1540 एमएच बैटरी
कीमत- 5999 रुपये

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here