राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू प्रसाद से मुलाकात की. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव अभी दिल्ली के एम्स में किडनी और दिल की बीमारी का इलाज करा रहे हैं. वे पिछले 28 मार्च से ही एम्स में भर्ती हैं. 28 मार्च को रांची के रिम्स अस्पताल से उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था. उस समय उनका ब्लड शुगर लेवल काफी कम हो गया था, वहीं सिरम क्रिटनीन की भी मात्रा बढ़ गई थी और चेहरे पर सूजन आ गई थी. अस्पताल में भर्ती होने से पहले वे पिछले साल 23 दिसंबर से ही रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद थे.

एम्स की तरफ से लालू यादव को छुट्‌टी दे दी गई है और कहा गया है कि अब उनका इलाज रांची के रिम्स में ही चलेगा. लेकिन लालू यादव एम्स के इस फैसले के खिलाफ हैं. उन्होंने इसे लेकर एम्स को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि अभी उन्हें रांची अस्पताल वापस नहीं भेजा जाए, क्योंकि वहां इलाज की सुविधा नहीं है. राहुल गांधी के अलावा कई और नेताओं ने भी पिछले दिनों लालू यादव से एम्स में मुलाकात की. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन और आरएसएलपी नेता व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा हाल ही में लालू यादव से एम्स में मिले थे.

गौरतलब है कि 24 मार्च को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी सजा सुनाई थी. आईपीसी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत उन्हें सात-सात साल की दो सजाएं हुई हैं. बताया गया है कि एक सजा पूरी होने के बाद दूसरी शुरू होगी, यानि लालू यादव को पूरे 14 साल की सजा भुगतनी है. इसके अलावा लालू के खिलाफ अभी दो और केस पेंडिंग हैं, जो बांका-भागलपुर ट्रेजरी और डोरंडा ट्रेजरी से से अवैध निकासी से जुड़ा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here