मुख्य बातें..

  1. पीएम मोदी ने कहा, मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ.
  2. हमारे अधिकारी हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए वहां है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा में हुए इस भीषण तुफान के चलते जान गंवाने वाले लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए कहा की मेरी संवेदना पीडित परिवार के साथ है. हमारे अधिकारी पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है.

गौरतलब है कि गाजा में इस समय हालात चक्रवाती तुफान के कारण काबू से बाहर हो चुके हैं. हालांकि, राहत बचाव कार्य वहां पर जारी है. बता दें कि शुक्रवार को तड़के गाजा में एक पेड़ उखड़ गया और वो पेड़ उखड़कर बीजली के तार से टकरा गया, जिससे वहां के हालात भयवाह हो गए.


इतना ही नहीं, चक्रवात का पानी फसलों में जाकर फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहा है. चक्रवात के दौरान हवाएं 120 प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे हैं. बता दें कि राहत बचाव कार्य को अंजाम देने पहुंचे अधिकारियों में 10 पुरुष और 3 महिलाओँ को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here