surgical strikeऐसे में जब पाकिस्तान लगातार भारत पर आतंकी हमले की वारदात को अंजाम देता रहता है और चीन हमेशा भारत को आंखें दिखाता रहता है तो ऐसे में सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारतीय सेना को सुरक्षा के लिहाज से बेहद चाक चैबंद तरकीब सुझाई है. अजीत डोभाल ने कहा कि अगर भारतीय सेना में सर्जिकल स्ट्राइक के यूनिट का गठन किया जाए तो ये सेना के लिए बेहद फायेदमंद साबित होगा.

बताया जा रहा है कि ये यूनिट बेहद अत्याधुनिक व किसी भी कार्य को समय पर अंजाम देने में काफी उपयुक्त साबित होगी और दुश्मन की हर एक रणनीति को समय पर धाराशायी करने में काफी कारगर साबित होगी..

गौरतलब है कि जब पाकिस्तान ने भारत पर आतंकी हमला किया था तो उस दौरान भारत ने पाक को माकूल जबाव देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी वीरता को प्रदर्शित किया, जिसको लेकर भारत की काफी वाहवाही भी हुई थी. इतना ही नहीं, उस दौरान भारत में सियासी दलों के नुमाइंदों ने सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर साक्ष्य भी मांगें थे, लेकिन उस दौरान भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए सबूत देने से इन्कार कर दिया था.

वहीं, इसी बीच सेना के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की ये तरकीब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकारक ने दिया है. उन्होंने कहा कि इस यूनिट में सेना के सभी अंगों के मुस्तैद रहने वाले जवानों का चयन करके इस यूनिट में शामिल किया जाएगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here