इस टैबलेट में 8जीबी की इंटरनल मेमोरी है. इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में वीजीए कैमरा है. माइक्रोमैक्स कैनवस टैबलेट को पहली बार बच्चों पर फोकस करते हुए बनाया गया है.  इससे मोबाइल फोन की तरह वॉयस कॉल भी की जा सकती है. इस टेबी टेबलेट में किड्स एजुकेशन का ध्यान रखा गया है. माइक्रोमैक्स कैनवस टेबी टेबलेट के साथ कंपनी एजुकेशन से जुड़े 100 एप्स और 500 से ज्यादा वीडियो फ्री में दे रही है. इसके अलावा इसमें किड्स पेंट वाइल्ड एनिमल, किड्स पेंट वीकल, किड्स स्पैल और लर्न फ्रूट्स, लर्न बॉडी पार्ट्स जैसे कई सारे फीचर्स उपलब्ध हैं.

222222222222222222222222222माइक्रोमैक्स ने कैनवस टेबी नाम का नया टैबलेट लॉन्च किया है. इस टैबलेट में 7 इंच की स्क्रीन दी गई है. इस फोन का डिस्प्ले 7 इंच का है. यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 1.3 गीगाहट्‌र्ज ड्‌यूलकोर प्रोसेसर है. इसमें 1 जीबी रैम है और यह ड्‌यूल सिम सपोर्ट टैबलेट है. इस टैबलेट में 8जीबी की इंटरनल मेमोरी है. इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में वीजीए कैमरा है. माइक्रोमैक्स कैनवस टैबलेट को पहली बार बच्चों पर फोकस करते हुए बनाया गया है. इससे मोबाइल फोन की तरह वॉयस कॉल भी की जा सकती है. इस टेबी टैबलेट में किड्स एजुकेशन का ध्यान रखा गया है. माइक्रोमैक्स कैनवस टेबी टैबलेट के साथ कंपनी एजुकेशन से जुड़े 100 एप्स और 500 से ज्यादा वीडियो फ्री में दे रही है. इसके अलावा इसमें किड्स पेंट वाइल्ड एनिमल, किड्स पेंट वीकल, किड्स स्पैल और लर्न फ्रूट्स, लर्न बॉडी पार्ट्स जैसे कई सारे फीचर्स उपलब्ध हैं. यह टैबलेट 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है. यह एक 3जी टैबलेट है, जिसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे कई सारे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं. इसकी बैटरी 3200 एमएएच की है. इसकी कीमत 6499 रूपए रखी गई है.

 

दुकाती ने लॉन्च की यूनिक बाइक्स

 दुकाती स्क्रंबलर आईकन को येलो तथा दुकाती रेड कलर्स इन रंगों की च्वॉयस में उतारा गया है. यह सबसे यूनिक लुक और डिजाइन वाली बाइक है जो कंफर्टेबल सीट के साथ आई है. 

इटली की प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी दुकाती ने दो नई बाइक्स बाजार में उतारी है. कंपनी ने इन्हें अपनी स्क्रंबलर बाइक सीरीज के तहत आईकन तथा अरबल एंडूरो नाम से लॉन्च किया है. 803 सीसी इंजन से लैस यह बाइक कंफर्टेबल राइडिंग पोजीशन तथा स्टील टीयरड्रॉप टैंक के साथ इंटरचेंजेबल एल्युमिनियम साइड पेनल्स से लैस है. इसके अलावा इसमें चौड़े हेंडलबार्स, ग्लास लैंस तथा एलईडी गाइड लाइट वाली हेडलाइट तथा डयूल स्पोर्ट व्हील्स दिए गए हैं. दुकाती स्क्रंबलर आईकन को येलो तथा दुकाती रेड कलर्स इन रंगों की च्वॉयस में उतारा गया है. यह सबसे यूनिक लुक और डिजाइन वाली बाइक है जो कंफर्टेबल सीट के साथ आई है. कंपनी का कहना है कि रिब्बड डिजाइन, टेक्निकल फेब्रिक्स के साथ लाइन्स वाली यह बाइक फर्स्ट क्लास एर्गोनोमिक कंफर्ट देने वाली है. इस बाइक में फोर्क प्रोटेक्टर्स, इंजन संप गार्ड, हेडलाइड ग्रिल प्रोटेक्टर आदि उपलब्ध हैं. अरबन एंडूरो दिखने में ऑफ रोड बाइक जैसी लगती है, क्योंकि इसमें प्लास्टिक फाइबर से बने हाई माउंटेड मैडगाड तथा स्पॉक व्हील्स दिए गए हैं. इस बाइक कीमत लगभग 7 लाख रुपये है.

 

इस डिवाइस से अपने टीवी को कम्प्यूटर में बदलिए

स्पलेंडो हकीकत में एक पोर्टेबल मिनी डेस्काटॉप कम्प्यूटर है. इसमें वो सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मौजूद हैं, जो एक पीसी में होते हैं. यह विंडोज 8.1 ओएस पर काम करता है. इसके अलावा यह वायरलैस माऊस तथा की-बोर्ड से कनेक्ट हो जाता है.

एक ऐसी डिवाइस बाजार में उपलब्ध है, जिससे आप अपने टीवी को कम्प्यूटर में बदल सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट और आईबॉल ने मिलकर स्पलेंडो नाम की एक ऐसी छोटी सी डिवाइस लॉन्च की है, जो आपके टीवी को कंप्यूटर में बदल सकती है. इस डिवाइस को आप अपनी जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं. इस डिवाइस को टीवी से कनेक्ट करने के बाद आप उसमें वो सभी काम कर सकते हैं, जो एक पर्सनल कम्प्यूटर होते हैं.
स्पलेंडो हकीकत में एक पोर्टेबल मिनी डेस्काटॉप कम्प्यूटर है. इसमें वो सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मौजूद हैं, जो एक पीसी में होते हैं. यह विंडोज 8.1 ओएस पर काम करता है. इसके अलावा यह वायरलैस माऊस तथा की-बोर्ड से कनेक्ट हो जाता है. इसमें दिए गए यूएसबी पोर्ट के तहत टीवी से कनेक्ट करने के बाद आप वेब ब्राउजिंग समेत ईमेल चैक करने यूटयूब वीडियो देखने, गेम खेलने और डॉक्यूमेंट्स एडिट करने जैसे कार्य कर सकते हैं. स्पलेंडो मिनी डेस्क्टॉप में 2जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, एचडीएमआई मेल प्लग, नॉर्मल यूएसबी पोर्ट, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 आदि गए हैं. इसकी 1 साल की वॉरंटी भी है. इसकी कीमत 8999 रूपये रखी गई है.

 

इस कैमरे से फोन पर देखें, घर में क्या हो रहा है

सिक्योरिटी कैमरे बनाने वाली कंपनी नेटगियर ने अर्लो नाम के कैमरे लॉन्च किए हैं. यह कैमरे वायरलैस हाई डेफिनेशन होम सिक्योरिटी कैमरे हैं. अब तक आपको घर में लगे सिक्योरिटी कैमरे से रिकॉर्डिग सेव करने के लिए किसी डिवाइस से वायर माध्यम से जोड़ना पड़ता था, लेकिन अब यह नहीं करना होगा. नेटगियर ने सिक्योरिटी कैमरी वाली पूरी किट उतारी है. इस किट में दो एचडी आउटडोर कैमरे मोशन सेंसर्स तथा नाइट विजन केपेबिलिटी के साथ दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इसमें एक स्मार्ट होम बेस स्टेशन, चार मैग्नेटिक डोम माउंट्स तथा दो अतिरिक्त माउंट्स तथा 200 एमबी फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है. इसके साथ ऑफर है कि यदि कोई ग्राहक नेटगियर वायरलैस सिक्योरिटी वाली यह किट न लेकर आप केवल कैमरा ही लेना चाहे तो भी उपलब्ध है. कंपनी एक कैमरे को 9900 रूपये बेच रही है. इसके अलावा यदि कोई ग्राहक पूरी किट ले रहा है तो उन्हें एक फ्री एप भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस एप के तहत कैमरे द्वारा की जा रही रिकॉर्डिग का लाइव यूजर अपने आईओएस अथवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन/टैबलेट्स पर देख सकते हैं. नेटगियर सिक्योरिटी कैमरों वाली कंप्लीट किट की कीमत 35000 रूपये रखी गई है.

 

माइक्रोसॉफ्ट का पोर्टेबल डुअल चार्जर

माइक्रोसॉफ्ट ने पावर बैंक लॉन्च किया है. माइक्रोसॉफ्ट पोर्टेबल चार्जर का आकार इतना छोटा है कि इसे आप आसानी से जेब में रख सकते हैं. लेकिन यह केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है. 5200 एमएएच बैटरी वाले पॉवर बैंक का वजन 141 ग्राम है. 9000 एमएएच बैटरी वाला पॉवर बैंक 215 ग्राम का है, वहीं 9000 एमएएच बैटरी वाले पॉवर बैंक का वजन 275 ग्राम है. माइक्रोसॉफ्ट पोर्टेबल चार्जर्स में दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. इस पावर बैंक से आप एकसाथ दो फोन को चार्ज कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यह चार्जर स्मार्ंटफोन के साथ ही साथ टैबलेट को भी चार्ज करने में समक्ष है. बाजार में उपलब्ध अन्य पावर बैंक की तरह माइक्रोसॉफ्ट के पोर्टेबल चार्जर में भी एक एलईडी लाइट लगाई गई है, जिससे इसकी बैटरी में पावर होने का पता चलेगा.
यह पावर बैंक 5200 एमएएच, 9000 एमएएच और 12000 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ मिलेगा. भारत में इसकी कीमत लगभग क्रमश: 2,200 रुपये, 2,900 रुपये और 3,500 रुपये हो सकती है तय की जा सकती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here