उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का आलम क्या है ? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपराधी थाने के ठीक सामने किसी की हत्या कर निकल जाते हैं और पुलिस करीब घंटे भर बाद पहुँचती है। मामला कानपुर के स्वरूप नगर थाने के पास कि है। जहाँ पांच नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार देर रात एक शादी से लौट रहा था, उसके साथ उसका एक दोस्त भी उसके साथ स्कूटी पर था। तभी अचानक युवक की नकाबपोश बदमाशों ने लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से आराम से भाग निकले, जबकि थाना वारदात वाली जगह से महज़ 100 मीटर कि दुरी पर ही थाना है। हत्या की सूचना पर सीओ व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। मृतक कि शिनाख्त 30 वर्षीया प्रिंस के तौर पर हुई है जो मूल रूप से रायबरेली गुरुनानक नगर रहने वाला है। लेकिन वो कानपूर के शास्त्री नगर स्थित अपनी ससुराल में रहता था। इस हमले में प्रिंस की अस्पताल में मौत हो गई जबकि दोस्त शिवा बुरी तरह ज़ख़्मी है। घायल दोस्त शिवा ने बताया की दोनों तिलक नगर स्थित मेगा बॉस्केट स्टोर में काम करता था।

[KGVID]https://www.chauthiduniya.com/wp-content/uploads/20190509113627/kanpur-police.mp4[/KGVID]

शिवा के अनुसार बुधवार देर रात दोनों स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी थाने से चंद दूरी पर नकाबपोश चार युवकों ने उन्हें रोका और गाली गलौज करते हुए प्रिंस पर राड से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर नकाबपोश बदमाशों ने उसे भी राड मारकर घायल कर दिया। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भाग निकला और थाने पहुंचकर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ शिवा गंभीर रूप से घायल प्रिंस को हैलट लाया, जहां डॉक्टर ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया।

सरेआम हुई इस हत्या से पूरे इलाक़े में तनाव है। जिसे देखते हुए मौके पर भारी सुरक्षा तैनात किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज व पास मे स्थित एक अपार्टमेंट के गार्ड से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले को रंजिश व आशनाई से जोड़कर देख रही है।

Adv from Sponsors