नई दिल्ली (ब्यूरो चौथी दुनिया)। केंद्र सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर कई समस्याओं का समाधान कर, जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। ऐसा ही कुछ योगी आदित्यनाथ भी करते दिखाईं दे रहे हैं। योगी आदित्यनाथ महिला छेड़खानी के मामले पर खासे एग्रेसिव नजर आ रहे हैं। दबंगों से छेड़खानी के शिकार एक परिवार ने योगी से ट्विटर पर गुहार लगाई तो योगी ने फौरन कार्रवाई के आदेश दे दिए।
उत्तर प्रदेश के कानुपर में होली के दिन कुछ दबंगों ने एक घर में घुस कर न सिर्फ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की बल्कि उन्हे बुरी तरीके से घायल भी कर दिया। ट्विटर पर योगी ये लगाई गुहार का असर ऐसा हुआ कि रातों रात सीएम ने इस मामले की रिपोर्ट मांगी बल्कि उन अधिकारियों की भी लिस्ट मांगी हैं जो इस मामले में दबंगों का पक्ष ले रहे थे।
Hon,ble #CM Sir, Please take necessary action @yogi_adityanath @CMOfficeUP @Uppolice @javeeddgpup @igzonekanpur @digkanpur @kanpurnagarpol pic.twitter.com/ImKabSUSXk
— . (@ASTHAGautam6) March 21, 2017
आवेदन में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि परिवार की शिकायत के बावजूद पुलिस एक्शन नहीं ले रही थी। पीड़ित ने अपील की, कि उसकी बेटी का विवाह 25 अप्रैल को होना है। दबंग लगातार उसे धमकी दे रहे हैं कि शादी नहीं होने दी जाएगी। ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। उसने अपनी रिपोर्ट में लिखा 1091 पर भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि दबंगों पर पहले मारपीट और गाली गलौज का मामला दर्ज किया गया था। सीएम के हस्तक्षेप के बाद कुछ और धाराएं दर्ज की गई हैं। पीड़ित परिवार के मेडिकल की भी व्यवस्था कराई गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें बनवाई गई हैं और पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई है।