yogi-adityanath-is-all-set-to-address-a-relley-in-bihar

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार दौरा करेंगे. इस दौरान योगी दरभंगा में एक रैली भी करने वाले हैं. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उनपर निशाना साधा है. नितीश ने कहा कि वह खाली हाथ बिहार का दौरा नहीं करें बल्कि अपने प्रदेश में शराबबंदी और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण जैसी योजनाएं लागू करें.

नीतीश कुमार बुधवार को दरभंगा में 300 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने दबी जुबां से आदित्यनाथ को सीख भी दे डाली और कहा कि आपको हमसे सीख लेनी चाहिए और शराबबंदी तथा स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करना चाहिए.

नितीश ने यह भी कहा कि आदित्यनाथ खाली हाथ ही आ रहे होंगे लेकिन हम यहाँ पर विभिन्न विकास योजनाओं को शुरू करने आए हैं. अपने भाषण में नितीश कुमार ने गौरक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी का मुद्दा भी उठाया. नितीश कुमार ने इस दौरान मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया और आपको भी ऐसा ही करना चाहिए था जो कि हुआ नहीं है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here