yogi-adityanath-in-panchayat-diwas-event-in-lucknow-promises-to-give-24hrs-power-supply

नई दिल्ली : लखनऊ में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के विकास से जुड़ी कई अहम् बातें की इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास के मुद्दे को प्रमुखता से सभी के सामने रखा. आगे योगी ने यह भी कहा कि यूपी के 71 जिलों को एक समान बिजली मिलेगी।

उन्होंने कहा अगर बिजली चोरी बंद हो जाए तो गांव में हर गरीब के घर में बिजली पहुंचेगी। साथ ही यह भी कहा कि हर किसी को यूपी सरकार के इस सपने को साकार करने में मदद करनी होगी, तभी 2018 तक हर घर तक बिजली पहुंचेगी।

कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि पंचायतों का विकास होना अति आवश्यक है। ग्राम पंचायत का विकास एक बड़ी चुनौती है लेकिन इसपर हमें काम करना होगा। स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्मार्ट गांव हमारा लक्ष्य है।

स्वच्छता का दिया नारा

योगी ने कहा कि हम बीमारियों को दूर करने और स्वच्छता के काम में जनता भी हमारा साथ दे। योगी ने कहा कि स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार भी पैसा दे रही है, ग्राम पंचायत इन पैसों का इस्तेमाल करे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here