यूपी में उभरे असंतोष के सुरों के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात का  कार्यक्रम है। पीएम मोदी से मिलने के लिए योगी पीएम आवास पहुंच चुके हैं। पिछले कुछ समय में योगी के खिलाफ असहमति के सुर उभरे हैं और कोरोना महामारी से निपटने के यूपी सरकार के प्रबंधन को लेकर भी सवाल उठे थे। योगी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की, यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली थी।

सूत्रों ने साफ किया है कि पार्टी सीएम योगी आदित्‍यनाथ को बदलने पर विचार नहीं कर रही लेकिन कुछ अन्‍य बदलाव किए जा सकते हैं। वरिष्‍ठ नेता बीके संतोष के नेतृत्‍व वाली टीम की ओर ये करीब एक सप्‍ताह पहले यूपी में सरकार को लेकर फीडबैक लिए जाने के बाद आज की बैठक हो रही है। इस टीम ने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और सीएम के साथ समीक्षा बैठक की थी। बीजेपी के वैचारिक मागर्दर्शक राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के दत्‍तात्रेय होसबोले अपनी यात्रा के दौरान कैडर में कथित तौर पर असंतोष के भाव महसूस करने बाद फीडबैक सेशन की सिफारिश की थी।

राज्य में सांसदों और विधायकों के लिए योगी आदित्यनाथ की दुर्गमता और महामारी से खराब तरीके से निपटने के कारण मतभेद खुले में सामने आ रहे हैं।बीजेपी के नवीनतम हाई-प्रोफाइल भर्ती जितिन प्रसाद के यूपी में फेरबदल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है। 47 वर्षीय नेता यूपी में कांग्रेस का शीर्ष ब्राह्मण चेहरा थे और ब्राह्मण यूपी के मतदाताओं का लगभग 13 प्रतिशत हिस्सा हैं। उन्होंने बुधवार को दो दशक की अपनी पार्टी छोड़ दी, जिस पर कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया हुई। पीएम मोदी के सहयोगी माने जाने वाले पूर्व नौकरशाह एके शर्मा को यूपी सरकार में दी जा सकती है अहम भूमिका, सूत्रों ने दिया सुझाव।

 

Adv from Sponsors